गुमानीवाला में 80 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका, अब अगले शुक्रवार का इंतजार

Advertisement

ऋषिकेश: गुमानीवाला उपस्वास्थ्य केंद्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वायरस से बचने का टीका लगाया गया। इस दौरान कुल 80 लोगों का टीकाकरण हुआ। कोविड 19 का टीका लगवाने के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखी।

डॉ. सरिता घरिया के अनुसार आज सुबह 8 बजे से ही ग्राम पंचायत के सहयोग से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। जिसमें कुल 120 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। लेकिन 40 लोगों को शुगर, एलर्जी व अन्य बीमारियों के कारण टीका नहीं लग पाया। बता दें कि अब से गुमानीवाला के उप स्वास्थ्य केंद्र में हर शुक्रवार को टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा।

वह इस मौके पर टीकाकरण केंद्र में रोटरी सेंट्रल ऋषिकेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिनके द्वारा टीकाकरण के लिए लोगों को जूस और पानी का वितरण किया गया।

टीकाकरण केंद्र पर डॉ. सरिता घरिया, फार्मेसशिस्ट प्रीति नेगी, ANB जागृति बिष्ट, आशा कमलेश गर्ग, अनिता चमोली, ग्राम प्रधान राजेश व्यास, विधान सभा अध्यक्ष के प्रति निधि भरत चौहान, राजेश थपलियाल, रोटेरियन संजय सकलानी, दीपक तायल ,राजेन्द्र बिजल्वाण, मानवेन्द्र कण्डारी, विकास गर्ग ,देवव्रत अग्रवाल, संजय कंडारी, सन्दीप कुड़ियाल, विनोद भट्ट, गजेंद्र गुसाई आदि लोग उपस्थित रहे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपाइल्स की गंभीर समस्या से जूझ रहा था निर्धन नाबालिग, ऑपरेशन के लिए आगे आई सामाजिक संस्था
Next articleनेक कार्य: संक्रमित मरीजों के घरों में जा रही है आप, 10 दिनों में 100 घरों में दी दस्तक