शहीद हुए पौड़ी जिले के आकाश भंडारी, आज सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

Advertisement

पौड़ी: यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बेटे ऑल 21 गढ़वाल राइफल के जवान आकाश भंडारी शहीद हो गए हैं. पंजाब के फिरोजपुर जिले में ट्रेनिंग के दौरान हुए हादसे में आकाश शहीद हुए हैं. आज दोपहर उनका पार्थिव शरीर यमकेश्वर क्षेत्र में बीन नदी के पास गौरी घाट लाया जा रहा है. जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.


बता दें कि आकाश यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सेल्डी गांव निवासी थे. मात्र 19 साल के आकाश भंडारी के शहीद होने की खबर से परिजनों और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है. उनका पार्थिव शरीर फिरोजपुर से उत्तराखंड लाया जा चुका है. जहां आज रविवार दोपहर को सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी.

बताया जा रहा है कि आकाश भंडारी के पिताजी अजय पाल भंडारी रेलवे में कार्यरत हैं.

Previous articleखुशखबरी: शिक्षामित्रों को धामी सरकार ने दिया तोहफा, अब मिलेंगे 20 हजार रूपए
Next articleबड़ा हादसा: हरिद्वार में पलटी यात्रियों से भरी बस, एक महिला समेत 2 की मौत और कई घायल