कोरोना काल में पहाड़ की बेटियों ने संभाला मोर्चा, ग्रामीणों तक पहुंचाई लाखों की मेडिकल सहायता

Advertisement

देहरादून: कोरोना महामारी पहाड़ों में तेजी से बढ़ी है. इस दौरान जहां सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं लचर साबित हुई हैं. वहीं ऐसे समय में पहाड़ के ही रहने वाले लोग अपने पहाड़ियों के लिए आगे आ रहे हैं.

नन्दप्रयाग की बेटी डाक्टर जागृति बहुगुणा त्रिघाटिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नन्दप्रयाग को करोना महामारी में काम आने वाली सामग्रियां उपलब्ध करवाई हैं. जिनमें आक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, सैनिटाइजर, मास्क और बीमारी से बचने सम्बन्धित सामान शामिल है. यह सामग्रियां आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र में वितरण करने के लिए भेजा गया है. करीब तीन लाख की मेडिकल सहायता सामग्री जागृति द्वारा ग्रामीणों का पहुंचाई गई है

डॉ. जागृति बहुगुणा नन्दप्रयाग के बहुगुणा परिवार की बेटी हैं और उत्तराखंड की पहली महिला डाक्टर स्व. चन्द्रकान्ता बहुगुणा की पुत्री हैं. इस समय वे चण्डीगढ़ में कार्यरत हैं. उनके द्वारा अपने पारिवारिक जनों के सहयोग तथा अपने परिचितों के माध्यम से यह पुनीत कार्य किया गया है.

इस कार्य में डॉ. बहुगुणा का सहयोग गायत्री चन्दोला ने भी अपने तन मन धन से किया गया. गायत्री चन्दोला बहुगुणा परिवार की भांजी हैं. उनके द्वारा करीब 30 पेटियों में आवश्यक सामग्री नन्दप्रयाग भेजी गई है. धन्य हैं ऐसी बेटियाँ जो ऐसी महामारी के समय अपने ससुराल के साथ साथ अपने मायके का भी ख़्याल रख रही हैं.

चण्डीगढ़ में डॉ. जागृति बहुगुणा कोरोना मरीजों को अपने घर से खाना बनाकर भी दे रही हैं. इसके साथ साथ मरीजों का इलाज भी कर रही हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदुखद: नहीं रहे पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा, ऋषिकेश एम्स में ली अंतिम सांस
Next articleटीकाकरण: ऋषिकेश में इस कोरोना योद्धा ने लगाए 20 हजार मंगल टीके