Advertisement
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती–ढालवाला के अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने अपने चुनाव प्रचार के तहत शहर में दुपहिया रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं महिलाओं व बुजुर्गों का जनसैलाब उमड़ पडा।
निर्दलीय प्रत्याशी नीलम की दुपहिया रैली को देखकर राष्ट्रीय पार्टियाँ भी हैरान है । रैली के माध्यम से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने मुनिकीरेती–ढालवाला की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने व चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाने की अपील की।
रैली के बाद आयोजित जनसभा में निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी लोग एकजुट होकर चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाकर मुझे विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह कर केवल सत्ता हासिल करना चाहती है। कहा कि वह जनता से केवल झूठे वादे करती है।