निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण की हुई विशाल जन रैली, जनता से माँगा समर्थन

Advertisement

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेतीढालवाला के अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने अपने चुनाव प्रचार के तहत शहर में दुपहिया रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं महिलाओं बुजुर्गों का जनसैलाब उमड़ पडा।

निर्दलीय प्रत्याशी नीलम की दुपहिया रैली को देखकर राष्ट्रीय पार्टियाँ भी हैरान है । रैली के माध्यम से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने मुनिकीरेतीढालवाला की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाने की अपील की।

रैली के बाद आयोजित जनसभा में निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी लोग एकजुट होकर चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाकर मुझे विजयी बनाएं। उन्होंने‌ कहा कि भाजपा जनता को गुमराह कर केवल सत्ता हासिल करना चाहती है। कहा कि वह जनता से केवल झूठे वादे करती है। 

Previous articleमुनि की रेती: कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला राणा के समर्थन में उमड़ी हज़ारों की भीड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने माँगे वोट
Next articleउत्तराखंड के नगर निगमों में मेयर पद पर रोचक रहा चुनाव, 11 में से 10 नगर निगमों में खिला कमल