लगभग 90 लाख में संवरेंगे ऋषिकेश के पार्क, तैयारी शुरू 

Advertisement

तीर्थनगरी ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में उत्तराखण्ड सरकार की ओर से पार्कों को सजाने और सँवारने के लिए 90 लाख रुपये धन आवंटित कर दिया गया है. जिसके बाद अब ऋषिकेश के चार पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

बता दें कि पार्कों को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके बाद अब जल्द ही पार्कों को बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि लगभग 3-4 महीने के भीतर सभी 4 पार्कों को तैयार कर दिया जाएगा.

ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश के विकास के लिए लगातार नगर निगम प्रयासरत है. जिसके लिए शासन स्तर से भी धन लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शासन स्तर से निगम के पास लगभग 90.70 लाख रुपये आ चुके हैं . जिसके बाद अब टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इनको सँवारने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

ऋषिकेश के इन पार्कों का होना है जीर्णोद्धार

Previous articleनरेंद्र मोदी के विजन और विकास की जीत है दिल्ली: कुसुम कण्डवाल
Next articleऋषिकेश: विशेष बच्चों को हौसला देने स्पेशल स्कूल स्पोर्ट्स मीट में पहुंचे DGP दीपम सेठ