Advertisement
हरिद्वार: एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस ने गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों पर हंगामा करने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस बार यह कार्रवाई हरिद्वार में की गई है. जहां कुछ युवक नीलधारा के पास गाड़ी धोकर हुडदंग माच रहे थे. पुलिस ने सख्त ऐक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ चालान काट कर थार गाड़ी जब्त कर ली है.
यह मामला हरिद्वार के नीलधारा के पास का है. जहां लगभग 10 युवक गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों के पास हुडदंग और उत्पात मचा रहे थे. हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत 10 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अनुसार चालान काट कर थार गाड़ी जब्त कर ली है.
इस सख्त कार्रवाई के बाद पुलिस ने उत्तराखंड आने वाले सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं से अपील भी की है. इसमें उन्होंने अनुरोध किया कि यहां पर गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखें.