ग्रामीण इलाकों में भी शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, कल गुमानीवाला ग्राम सभा में लगेंगे टीके

Advertisement

ऋषिकेश: जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण की कवायद शुरू हो गई है। कल यानी 28 मई से ग्रामसभा गुमानीवाला में 45 से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।

ग्राम प्रधान राजेश व्यास ने बताया कि ग्रामीण लोगों की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से 2 बजे तक यह टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें कुल 100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है।

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामसभा गुमानीवाला में प्रत्येक शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य केन्द्र में यह टीकाकारण होगा। जिन्होंने पहली डोज लगवा दी है, उनकी दूसरी डोज लगने के बीच में 84 दिनों का अन्तर होना जरूरी है।

बता दें कि इस सम्बंध में ग्राम प्रधान राजेश व्यास ने विधानसभा अध्यक्ष को कुछ समय पहले गुमानीवाला में टीकाकरण केंद्र बनवाने की माँग की थी। जिसके बाद अब उन्होंने गुमानीवाला में टीकाकरण केंद्र बनाने जाने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट किया है।

Previous articleटीकाकरण: ऋषिकेश में इस कोरोना योद्धा ने लगाए 20 हजार मंगल टीके
Next articleपाइल्स की गंभीर समस्या से जूझ रहा था निर्धन नाबालिग, ऑपरेशन के लिए आगे आई सामाजिक संस्था