रोज़गार बचाने के लिए पेट्रोल लेकर टॉवर पर चढ़ा युवक, कहा: दुकान लगाने की दो जगह, नहीं तो खुद पर लगाऊंगा आग 

Advertisement

ऋषिकेश: हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के श्यामपुर क्षेत्र में आज सुबह पंचर की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर के पर चढ़ गया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और उस को नीचे उतारने के लिए आस पास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस फोर्स भी व्यक्ति को समझा बुझा रही है लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ है और पक्के आश्वासन के बाद ही उतरने की बात कह रहा है।

देखें वीडियो

https://www.facebook.com/share/v/18NrihVEQ1/?mibextid=WC7FNe

जानकारी के मुताबिक दिल्ली फॉर्म गली नंबर 5 श्यामपुर निवासी अनूप थपलियाल की श्यामपुर हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप के पास पंचर लगाने की दुकान है। बताया जा रहा है कि वह यहां करीब 15 वर्ष से पंचर लगाने का काम करता है।

उसके रोजगार पर संकट उसे वक्त खड़ा हुआ जब पेट्रोल पंप की भूमि से उसकी पंचर की दुकान (खोखा) को हटाया जाने लगा। रोजगार पर संकट आने से परेशान अनूप शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एनडीएस स्कूल वाली लाइन में बालाजी फिटनेस सेंटर की छत पर बने मोबाइल टावर के ऊपर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर चढ़ गया और पंचर की दुकान (खोखा) हटाए जाने पर जान देने की धमकी देने लगा।

उसकी मांग है कि मुझे कहीं जगह दी जाए। बताया जा रहा है कि उक्त पेट्रोल पंप क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी गंगाराम आडवाणी ने खरीद लिया है। 

हालाँकि इस तरह की माँग को न्याय उचित नहीं ठहराया जा सकता । लेकिन मानवीय दृष्टि से भी हमारे जनप्रतिनिधियों को इस ओर सोचना चाहिए।

Previous articleनिकाय चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे….
Next articleVideo: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 5 की मौत