उत्तराखंड में इन जिलों की कमान संभालेंगी ये महिला IAS, राज्य में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Advertisement

बागेश्वर/पिथौरागढ़: राज्य के कई जिलों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. इसके अंतर्गत आज अनुराधा पाल ने बागेश्वर और रीना जोशी ने पिथौरागढ़ की नई जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया है. इस दौरान पुलिस के जवानों की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

जानें कौन हैं डीएम अनुराधा पाल

जनपद बागेश्वर कि 19 वीं, जिलाधिकारी के रुप में अनुराधा पाल ने बागेश्वर जिले का कार्य भार संभाल लिया है. उत्तराखंड कैडर से 2012 में 62 वीं रैक हासिल कर अनुराधा पाल आईएएस बनी थी. तत्काल में उनकी बागेश्वर में जिलाधिकारी के रूप में प्रथम ज्वाईनिग है, इससे पहले आईएएस अनुराधा पाल टिहरी जनपद के परगना कीर्तीनगर कि एसडीएम और सीडीओ पिथौरागढ के रुप में अपनी प्रशासनिक सेवायें दे चुकी हैं, बागेश्वर जिले का कार्य भार ग्रहण करने के बाद आईएएस अनुराधा पाल ने तहसील सभागार बागेश्वर में प्रेस वार्ता भी की.


बागेश्वर जिले कि जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद आईएएस अनुराधा पाल ने कहा, “मैं बागेश्वर कि जनता कि समस्याओं के समाधान कि दिशा में कार्य करुंगी, बागेश्वर कि प्रमुख ज्वलंत समस्याएं, अतिक्रमण, अवैध खनन, और लाॅ इन आर्डर को व्यवस्थित करना हैं, इन समस्याओं का प्राथमिकता से हल निकाला जायेगा, साथ ही हर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों कि सभी समस्याओं के समाधान कि दिशा में कार्य किया जायेगा.”

पिथौरागढ़ से पहली महिला जिलाधिकारी बनी रीना जोशी

पिथौरागढ़ की नई जिलाधिकारी रीना जोशी ने आज अपना कार्यभार संभाल. इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए पिथौरागढ़ जिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि बड़ा जिला होने के नाते यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है, जिसके लिए वे लगातार काम करेंगी साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर भी उनका विशेष फोकस रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि और बागवानी के जरिए लोगों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे जिससे लोग गांव में वापस आकर खेती के लिए प्रोत्साहित हो सके.

आपको बता दें कि रीना जोशी पिथौरागढ़ जिले की पहली महिला जिलाधिकारी है. 1960 से जिला बनने के बाद पिथौरागढ़ में कोई भी महिला अधिकारी बतौर जिलाधिकारी के तौर पर नहीं रही. रीना जोशी ऐसी पहली जिलाधिकारी है जो पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी होंगी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड में CM धामी के प्रयासों से पर्यटन को मिल रही नई उड़ान, अबतक चारधाम यात्रा में पहुंचे लाखों श्रद्धालु
Next articleगढ़वाल: 26 सालों तक बच्चों को पढ़ा रहा था नकली टीचर, रिटायरमेंट के बाद हुआ भंडाफोड़