
देहरादून: आज दोपहर मसूरी मार्ग पर ITBP गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से लगभग 70 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. बस में कुल 36 लोग सवार थे. जिसमें से दो लोगों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया, वही अभी करीब 10 लोगों के घायल होने की सूचना है.

घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा व SDRF रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई, जिसके बाद टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार रोडवेज बस में 42 लोग सवार थे, जोकि मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे. इसी दौरान अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
बस में सवार 36 लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10 लोग घायल हुए है, जिन्हें ITBP, स्थानीय पुलिस व SDRF टीम द्वारा बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. वहीं अन्य लोग सकुशल व सुरक्षित है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घायलों के प्रति शोक जताया है.
