देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक की गई. इस बैठक में उत्तराखंड के 13 अहम मुद्दों पर मुंहर लगाई गई है. इस दौरान महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, परिवहन, परिवहन व राजस्व विभाग से संबंधित विष्यों में चर्चा की गई.
बैठक में लिए गए फैसले-
1- अब आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल छह साल का होगा. अभी तक आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच साल का होता था. कार्यकाल के साथ-साथ उम्र भी बढ़ाई गई है. आयु भी 65 से बढ़ा कर की 68 वर्ष कर दी गई है. अब 68 वर्ष पर रिटायरमेंट होगी.
2- कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी ने नवीन चकराता टाउनशिप को मंजूरी दी. इस टाउनशिप में 40 गांव शामिल होंगे. एमडीडीए का इसके लिए विस्तार किया जाएगा.
3- केदारनाथ धाम में बनाए जा रहे चार चिंतन शिविर के नक्शा पास करने की 75 लाख रुपए फीस माफ कर दी गई है.
4- विद्युत विभाग की 2021-22 वार्षिक लेखा रिपोर्ट को सदन पटल में रखने की मंजूरी.
5- राजस्व विभाग में संग्रह अमीन की सेवा नियमावली में संशोधन को दी मंजूरी.
6- उच्च शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना को दी मंजूरी. मेधावी बच्चों को भी मिलेगी छात्रवृति.
7- आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी, अब डिफॉल्टर पर कार्रवाई होगी.
8- खनिज परिहार नियमावली की दी मंजूरी. आवेदन शुल्क बढ़ाया. 10 साल तक के लिए दिए जा सकेंगे खनन पट्टे. पट्टा बदलने पर अब लगेगा शुल्क. ई ऑक्शन की प्रक्रिया की निर्धारित.
9- अवैध खनन में अब रॉयलिटी का दो गुना लिया जाएगा जुर्माना. दूसरी बार पकड़े जाने पर तीन गुना जुर्माना.
10- उच्च न्यायालय को हल्द्वानी में शिफ़्ट करने को 26.08 हेक्टर जमीन हस्तांतरित करने को दी मंजूरी.
11- इसके साथ ही साथ पर्यटन विभाग के ढांचे में 37 नए पद बढ़ाये गए है. पर्यटन विभाग के ढांचे में अभी तक 269 पद थे. अब ये बढ़कर 306 हो गए हैं.
12- केदारनाथ धाम में चार चिंतन शिविर बना रहे हैं. केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने 75 लाख की फीस लगाई गई थी इसे माफ़ कर दिया गया है.
13- नियोजन विभाग अब दिसंबर विधानसभा के द्वारा बजट पास होने के बाद जिला योजना का बजट की जानकारी देगा.