Weather Update: चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, बारिश के अलर्ट के बीच मौसम साफ होने की संभावना

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को बड़ी राहत की खबर मिली है. पर्वतीय ईलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने साफ रहने की संभावना जताई है. आने वाले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि इस बीच तेज हवाओं का असर देखा जा सकता है.

बंगाल की खाड़ी में मोका तूफान के उठने और फिर लोकल डिस्टर्बेंस का प्रभाव पहाड़ी राज्य में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 से 12 मई तक प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा. इसी बीच 13 मई को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के साफ रहने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी. वहीं मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है. हालांकि इस बीच तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.

Previous articleThe Kerala Story: बिना किसी गोला, बारूद और बम से फैलाया जा रहा आतंकवाद, सीएम धामी ने की फिल्म देखने की अपील
Next articleहल्द्वानी: निरीक्षण के लिए महिला हॉस्पिटल पहुंचे दीपक रावत, अधिकारियों को लगाई फटकार