देहरादून: CM को लेटर लिखने से नहीं बनी बात, अब स्वयं दौरे पर पहुंचेगे सुब्रमण्यम स्वामी

Advertisement

देहरादून: विधानसभा बैकडोर भर्ती में भ्रष्टाचार व अनियमितता का घोटाला सन् 2000 में राज्य बनने से लेकर अब तक चल रहा है. जिसे सरकारें लगातार अनदेखा करते जा रही है. इसे लेकर भाजपा के पूर्व सांसद, पूर्व कानून मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को हरिद्वार पहुंच रहे हैं.

पूर्व कानून मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी 26-27 फरवरी को हरिद्वार के भ्रमण पर रहेंगे. यहां वे बर्खास्त कर्मचारियों के पक्ष में प्रेस को संबोधित भी करेंगे.

बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने बर्खास्त कर्मचारियों के पक्ष में सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी लिखा था. इस पत्र में उन्होंने विधानसभा से निलंबित 228 कर्मचारियों के पुन: बहाली के लिए आग्रह भी किया था. धामी को लिखे पत्र में पूर्व कानून मंत्री ने कहा था कि मुझे भी लग रहा है कि कर्मचारियों के साथ अन्याय हुआ है. एक ही राज्य में एक ही तरह से लगे कर्मचारियों के साथ भेद-भाव करना ठीक नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों को बहाल कर न्याय करें.

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर उत्तराखंड के कई युवा व सामाजिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. बर्खास्त कर्मचारी तो लगभग दो महीने से विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous article12 साल की दिव्यांग खिलाड़ी ने कर दिया देश का नाम रोशन, कामय किया नया रिकॉर्ड
Next articleउत्तरकाशी: गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर पिता की हुई दर्दनाक मौत