बड़ी खबर: उत्तराखंड विधानसभा के 228 कर्मचारियों पर गिरी गाज, हाईकोर्ट ने ऋतु खंडूरी के फैसले पर लगाई मोहर

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. इस मामले को लेकर होईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश को खंडपीठ ने रोक लगा दी है. कोर्ट की खंडपीठ ने सिंगल बेंच के फैसले को पलटते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के फैसले को सही करार दिया है. इस फैसले के बाद अब दोबारा 228 कर्मचारियों की सेवाओं पर खतरा मंडरा रहा है.

दरअसल हाईकोर्ट ने विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में कर्मचारियों के निकाले जाने पर बहाली के आदेश दिए थे, जिस आदेश को आज डबल बेंच ने रोक लगा दी है. नैनीताल उत्तराखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त 228 कर्मचारियों के बर्खास्तगी के आदेश को सही करार दिया है.

इससे पहले एकलपीठ ने अध्यक्ष के इस आदेश पर रोक लगाई थी. इस आदेश को आज खंडपीठ में दोबारा चुनौती दी गई. खंडपीठ ने एकलपीठ के इस आदेश को निरस्त कर दिया. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के आदेश को सही ठहराया गया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून और ऋषिकेश के उद्योगपतियों की बढ़ी मुसीबतें, जानें कहां-कहां पड़ी आयकर विभाग की रेड
Next articleदेहरादून: तीन महीने से लापता केदार भंडारी के मां-बाप को नहीं मिला न्याय, अब उठाया यह कदम