ऋषिकेश: राजकीय चिकित्सालय की गंदगी देख भड़के क्षेत्रीय विधायक, दिए ये निर्देश

Advertisement

ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उस वक्त भड़क उठे, जब उन्होंने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में गंदगी पसरी देखी. ऋषिकेश विधायक राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पड़ी गंदगी देखी और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. अग्रवाल ने बिना प्रार्थना पत्र दिए ड्यूटी से नदारद चिकित्सकों व कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के लिए भी सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला को निर्देशित किया. इस दौरान अग्रवाल ने मरीजों का हाल भी जाना. साथ ही चिकित्सकों को दवाई अस्पताल से ही लिखने के लिए निर्देशित किया.

मंत्री अग्रवाल सोमवार की सुबह अचानक राजकीय चिकित्सालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने सबसे पहले साफ सफाई का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर पर पड़े कूड़े-करकट को देख मंत्री अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने नियमित सुबह व रात्रिकाल में सफाई करने के निर्देश दिए.

अग्रवाल ने इसके बाद चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका जांची. इस पर चिकित्सक व कर्मचारी ड्यूटी पर बिना प्रार्थना पत्र दिए नदारद दिखे. इस पर मंत्री अग्रवाल ने सीएमएस को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए.

अग्रवाल ने सीएमएस को कहा कि चारधाम यात्रा सिर पर है, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी.

अग्रवाल ने कहा कि रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में रोगियों को दवा अस्पताल से ही दी जाएं. बाहर से दवा लिखने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

इस मौके पर सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, मंडल प्रभारी राजकुमार राज, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोंगा, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मनोज जैन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह आदि मौजूद रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचैती मेले में खुले आम हो रही गुंडागिरी, बेरहमी से की गई युवक की पिटाई, वायरल VIDEO-
Next articleदेहरादून: पुलिस ने किया बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, 15 लड़कियों सहित बड़ी मात्रा में चरस की गई बरामद