देहरादून: जोनल इंटीग्रेड पुलिस नेटवर्क ने उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद से अब तक मिली अज्ञात लाशों का आंकड़ा जारी किया है. यह आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. अज्ञात शवों को लेकर यह आंकड़े देश के सात राज्यों में जारी किए गए हैं.
राज्य स्थापना दिवस यानी नौ नवंबर 2000 के बाद से अब तक 4703 अज्ञात लाशें मिल चुकी हैं. रहस्य बनी इन लाशों के आंकड़े भी बेहद चौंकाने वाले हैं. यह आंकड़े जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क ने देश के सात राज्यों में अज्ञात शवों को लेकर जारी किए हैं. इनमें जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं.
उत्तराखंड पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हजारों मृतक पिछले 22 सालों से अज्ञात शव के रुप में दर्ज हैं. यह लोग कौन हैं? इनकी मौत की वजह क्या है? यह बात कभी सामने ही नहीं आ पाई. पुलिस के लिए इन अज्ञात डेड बॉडीज का पता लगाना एक बड़ी चुनौती रहा है.
बता दें कि इसन आंकड़ों की गणना करने के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से मिली कई लाशों का तो ऐसा हाल था जिसे देखना भी मुश्किल है.