देहरादून: यदि सड़क पार सकते वक्त आप भी लापरवाही बरतते हैं तो सावधान हो जाएं. एक छोटी सी गलती भी आपकी जान जोखिम में डाल सकती है. उत्तराखंड के हरिद्वार से दिल दुखी करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक परिवार में आई खुशियां मातम में बदल गईं.
दरअसल हरिद्वार बाईपास रोड पर अजबपुर रेसले ओवर ब्रिज के पास रोडवेज बस की टक्कर से एक स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गई है. इस युवती की एक दिन पहले की सगाई हुई थी. वह सगाई के अगले दिन स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली और उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया.
मृतक की पहचान अजबपुर खुर्द में रहने वाली प्रीति जगूड़ी के नाम से हुई है. वह ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में में टीचर थी. गुरुवार की सुबह वह स्कूटी से विश्वविद्यालय जा रही थी. सुबह करीब आठ बजे हरिद्वार बाईपास रोड पर अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास रोडवेज की बस ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोगों द्वारा तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.