उत्तराखंड: एक्शन में धामी सरकार, 14 IAS-PCS अधिकारियों का तबादला

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. आज यहां कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें सात आईएएस और छह पीसीएस व एक वित्त सेवा अधिकारी शामिल हैं.

देखिए पूरी लिस्ट

  • आईएएस बृजेश कुमार संत को आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है.
  • आईएएस मेहरबान सिंह बिष्ट से आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस ली गई है. वहीं उनके पास फिलहाल अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी है.
  • आईएएस आनन्द स्वरूप को निदेशक पंचायती राज का प्रभार दिया गया है. वहीं उनके पास अपर सचिव ग्रामीण विकास निर्वाचन तथा आयुक्त ग्राम्य विकास की भी जिम्मेदारी है.
  • आईएएस बंशीधर तिवारी को उपाध्यक्ष देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) बनाया गया है. इसके साथ ही बंशीधर तिवारी से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन और निदेशक पंचायती राज का प्रभार वापस ले लिया गया है.
  • आईएएस सोनिका से देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. वह देहरादून जिलाधिकारी के साथ-साथ स्मार्ट सिटी सीईओ की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
  • आईएएस संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई.
  • आईएएस नन्दन कुमार को ज्वाइंट मंजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया है.
  • पीसीएस आशीष भटगांई को मंडी परिषद रुद्रपुर का निदेशक बनाया गया है.
  • पीसीएस निधी यादव को समाज कल्याण का निदेशक बनाया गया है.
  • पीसीएस विनोद गिरी गोस्वामी को जीएमवीएन का प्रबंध निदेशक बनाया गया.
  • पीसीएस बीएल फिरमाल को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय व मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई.
  • वित्त सेवा अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी वापस ली गई.
  • पीसीएस मोहन सिंह बर्निया से सचिव रेरा (आरईआरए) की जिम्मेदारी वापस ली गई।
    बाध्य प्रतिक्षा चल रहे पीसीएस सुंदर लाल सेमवाल को सचिव रेरा (आरईआरए) और आरईआरए अपीलीय प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: Jio ने लॉच की 5जी सर्विसेज, इन 6 शहरों को मिलेगा फायदा
Next articleउत्तराखंड: MDDA के उपाध्यक्ष बने IAS बंशीधर तिवारी, कहा- अवैध निर्माण पर करेंगे सख्त कार्रवाई