उत्तराखंड: जंगल में लगी भीषण आग, दोस्त की शादी में आए दो युवक ज़िंदा जले

Advertisement

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है. इस दौरान पौड़ी जिले के पोखड़ा क्षेत्र के जंगलों में लगी आग में दो युवकों की झुलस के मौत हो गई. ये दोनों ही युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने दिल्ली से दोस्त के गांव सेडियाखाल आए हुए थे. जहां जंगलो में अचानक लगी आग के चलते उनकी मौत हो गई.

इस हादसे में 28 साल के कुलदीप कुमार नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे 21 साल के विकास को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन हायर सेंटर अस्पताल में पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. युवको का पोस्टमार्टम संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में करवाने के बाद युवकों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं.

आपको बता दें कि मारे गए दोनों युवक दोस्त की शादी में शामिल होने उत्तराखंड आए हुए थे. इस बीच वे जंगल में घूमने गए और भयानक आग की चपेट में आ गए. सोमवार को यहां चीड़ के जंगलों में भयंकर आग लगी थी. इसे बुझाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसमें पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाए हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचमोली: गहरी खाई में जा गिरी कार, मौके पर PWD कर्मचारी की मौत
Next articleऋषिकेश: बरसात के पहले तैयार हो ऋषिकेश की सड़कें, प्रशासन से गुहार