ऋषिकेश: बरसात के पहले तैयार हो ऋषिकेश की सड़कें, प्रशासन से गुहार

Advertisement

ऋषिकेश: उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिए सारी तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. वाहनों की लगातार चैकिंग की जा रही है. वहीं यहां की सभी जर्जर सड़कों की भी मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. इसी बीच आज एनएच और दूसरी जर्जर हुई सड़को को ठीक करने के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.

पूर्व क्षेत्र पंचायत ऋषिकेश तृतीय वीर सिंह नेगी ने आज उप जिलाधिकारी महोदय ऋषिकेश को राष्ट्रीय राजमार्ग58 व अन्य जर्जर मार्गो को बरसात से पहले ठीक किए जाने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है.

इस दौरान वीर सिंह नेगी ने बताया कि इन मार्गों की स्थिति बहुत ही जर्जर होने से आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. शीघ्र ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिससे समय पर मार्गों की मरम्मत होनी अति आवश्यक है. जिससे चारधाम यात्रा सुरक्षित व निर्बाध रूप से संचालित हो सके.

इस अवसर पर मनोज गुसाईं आशुतोष शर्मा लालमणि रतूड़ी जतिन जाटव राजेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे.

Previous articleउत्तराखंड: जंगल में लगी भीषण आग, दोस्त की शादी में आए दो युवक ज़िंदा जले
Next articleमलीन बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने और मेयर सुनील उनियाल गामा के खिलाफ उठ रही कांग्रेस की आवाज, देखें प्रदर्शनकारियों का VIDEO