घनसाली (टिहरी)। सीएचसी बेलेश्वर में चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के बैनर तले क्षेत्र के ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। दूर दराज क्षेत्र की महिलाओं ने सीएचसी बेलेश्वर पहुंचकर दूसरे दिन धरने को समर्थन दिया।
भिलंगना ब्लॉक के सीएचसी बेलेश्वर में चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर बारिश के बावजूद क्षेत्र के लोगों का धरना जारी रहा। बालगंगा सेवानिवृत्त समिति के अध्यक्ष चंद सिंह पोखरियाल ने कहा कि सीएचसी बलेश्वर 30 बेड का अस्पताल है, लेकिन चिकित्सकों के अभाव में क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है।
शनिवार को सिल्यारा ग्राम पंचायत से महिलाएं सीएचसी पहुंची और समिति के लोगों के साथ धरने पर बैठी। इस मौके पर प्रेमा देवी, रामधनी देवी, वीरेंद्र सेमवाल, विश्रेश्वर प्रसाद जोशी, केदार सिंह, रोशन लाल, उम्मेद सिंह चौहान, प्रभात जोशी, विजय जोशी, धनवीर बिष्ट, विजय पैन्यूली, अब्बल सिंह रावत, सविता मैठणी, अश्वनी कुमार आदि मौजूद थे।