कलयुगी मां जबरन करवा रही थी अपनी नाबालिग लड़की की शादी, पुलिस ने मां और दूल्हे को किया गिरफ्तार

Advertisement

ऋषिकेश: कहते हैं कि बेटी अपनी मां के दिल का टुकड़ा होती है, लेकिन ऋषिकेश में एक मां ही अपनी नाबालिग लड़की की दुश्मन बनी हुई है. दरअसल एक औरत अपनी नाबालिग बेटी की शादी जबरदस्ती यूपी के लड़के से करवाना चाह रही थी. लेकिन जब पंडित ने मंदिर में नाबालिग की शादी करने से इंकार किया तो उत्तर प्रदेश से दूल्हा बनने आया युवक उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर मेरठ ले जाने लगा. इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ धर दबोचा.

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को शांति नगर, थाना ऋषिकेश निवासी नाबालिग की चाची ने श्यामपुर पुलिस चौकी पर सूचना दी कि, उनकी 14 साल की नाबालिग भतीजी का उनकी मां ने मनसा देवी मंदिर में हस्तिनापुर मेरठ निवासी कपिल कुमार के साथ बाल विवाह कराया जा रहा है. जिसकी सूचना वादी ने चाइल्डलाइन देहरादून और महिला बाल विकास परियोजना की टीम को भी दी गई.

इस सूचना पर कार्यवाई करते हुए नाबालिग की चाची को साथ लेकर पुलिस फोर्स मनसा देवी मंदिर ग्राम मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश पहुंचे. जहां जानकारी प्राप्त हुई कि, मंदिर के पुजारी द्वारा नाबालिग होने के कारण शादी से मना कर दिया गया है, जिसके पश्चात कपिल द्वारा जबरदस्ती नाबालिक के गले में फूलों की माला डालकर अपने सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार (नंबर UP15DM2101) में बैठकर मेरठ ले जा रहा है.

जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाकर वाहन को चाइल्ड लाइन एवं महिला बाल विकास परियोजना की टीम की मौजूदगी में श्यामपुर फाटक के पास रोक लिया गया.

मामले में कोतवाली ऋषिकेश ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. जिसके बाद अब अभियुक्त कपिल कुमार, उसके सहयोगी जीजा नकुल और बाल विवाह कराने वाली नाबालिक की मां व उसका सहयोग करने वाले अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार कर दिया गया है.

अभियुक्तों का नाम और पता

कपिल कुमार पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह निवासी आरके कॉलोनी, बंगाली बाजार, हस्तिनापुर, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश.

नकुल पुत्र स्वर्गीय सुखपाल सिंह, निवासी ग्राम फूल का झाड़, थाना जानी, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश.

दीपक पुत्र स्वर्गीय मक्खन लाल, निवासी गली नंबर 4, शांति नगर, ऋषिकेश, जनपद देहरादून

नाबालिग की मां को किया गिरफ्तार

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleशौक पूरा करने को 3 लाख की लूट करने वालों को पुलिस ने धरा
Next articleकर्णप्रयाग की प्रियंका को मिलेगा स्वर्ण पदक