Advertisement
हरिद्वार: महिला और पुरुष के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है: वीडियो में कुछ युवक एक महिला और उसके साथ बैठे युवक के साथ मारपीट करते और गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है.
दावा किया जा रहा है कि हिंदूवादी संगठन से जुड़े कुछ युवकों ने दूसरे समुदाय के युवक को एक महिला के साथ दोस्ती रखने पर उसके साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले की कोई शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है.
पुलिस एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि शिकायत आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस अपनी ओर से भी वीडियो की जांच में जुटी हुई है.