अपहरण: घर से चोरी हुआ 8 माह का मासूम, दान मांगने आए साधु पर शक

Advertisement

हरिद्वार: धर्मनगरी में दिनदहाड़े 8 महीने का बच्चा चोरी होने से हड़कंप मच गया है. घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के कडच्छ मोहल्ले की है. जहां आरोप है कि सुबह के वक्त भिक्षा मांगने वाला एक शख्स बच्चे को लेकर फरार हो गया है. बच्चा चोरी की घटना के बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

बच्चे की माँ

जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र के कई सीसीटीवी खंगाले. इतना ही नहीं बच्चे को तलाशने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद भी ले रही है. हालांकि दिन भर चली खोजबीन में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है.

पुलिस के मुताबिक, रविंद्र कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ भेल में संविदा पर काम करता है. शनिवार की सुबह रविंद्र ड्यूटी गया था और उसकी पत्नी राखी अपने छह माह के मासूम बेटे के साथ घर पर मौजूद थी. वह बेटे को सोता हुआ छोड़कर कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गई. कुछ देर बाद वापस लौटी तो बेटा गायब मिला. लापता बच्चे की माँ ने बताया कि इस बीच एक साधु भिक्षा माँगने के लिए आया था, जिसपर अब श़क जताया जा रहा है.

अजय सिंह, एसएसपी हरिद्वार

मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है जल्दी ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा. वहीं मासूम के लापता होने से बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: सांडों की लड़ाई ने ले ली 10 साल के बच्चे की जान, कौन जिम्मेदार?
Next articleऋषिकेश: सात समंदर पार से दुल्हनिया लेने भारत आया विदेशी दूल्हा, गंगा किनारे लिए सात फेरे