ऋषिकेश: सात समंदर पार से दुल्हनिया लेने भारत आया विदेशी दूल्हा, गंगा किनारे लिए सात फेरे

Advertisement

ऋषिकेश: विदेशी मेहमान भी अब भारतीय संस्कृति के मुरीद हो रहे हैं. यही कारण है कि सात समंदर पार से विदेशी दूल्हा अपनी दुल्हनिया लेने ऋषिकेश पहुंच गया. दोनों ने भारतीय संस्कृति के साथ गंगा किनारे सात फेरे लेकर अपना बना लिया.

दरअसल, कनाडा के चार्ली रास और हरिद्वार की प्राची शर्मा एक दूसरे को पहले ही दिल दे बैठे. बुधवार को ऋषिकेश के तपोवन में नीमबीच के तट पर चार्ली और प्राची ने गंगा और अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंध गए.

बता दें कि प्राची कनाडा में एक कॉरपोरेट कंपनी में मैनेजर है. वहीं चार्ली कनाडा में चिकित्सक हैं. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे…फिर दोनों ने भारतीय संस्कृति और रीति रिवाज के साथ शादी करने का फैसला ले लिया.

प्राची हरिद्वार के शिवालिक नगर की रहने वाली हैं और कनाडा में उनकी मुलाकात चार्ली रास से हुई थी. लंबे समय तक मुलाकात के दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला लिया.

चार महीने पहले जब वे दोनों ऋषिकेश घूमने आए तो चार्ली ने तपोवन के गंगा तट पर शादी करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद दोनों ने यह निर्णय लिया.

चार्ली ने बताया कि उनको भारतीय संस्कृति और रीति रिवाज बेहद पसंद हैं. उन्होंने कहा वह इस शादी से बहुत खुश हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleअपहरण: घर से चोरी हुआ 8 माह का मासूम, दान मांगने आए साधु पर शक
Next article