ऋषिकेश में मंगलेश डंगवाल और पद्म गुस्साईं के गीतों पर ख़ूब थिरके लोग, कैबिनेट मन्त्री सुबोध उनियाल और प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव में कमल खिलाने की करी अपील

Advertisement

ऋषिकेश: गढ़ सेवा संस्थान की ओर से नगर निगम में महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान के समर्थन में गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोक गायक मंगलेश डंगवाल, पदम गुसाईं और उनकी टीम ने शानदार लोकगीतों की प्रस्तुति दी। इन लोक कलाकारों को सुनने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग आए हुए थे।

अमित ग्राम स्मारक के समीप आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने सुरों से समारोह में समा बाँध दिया। इस दौरान गढ़वाली गानों पर जनता के साथ साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी ख़ूब थिरके। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मंत्री सुबोध उनियाल ने आकर जनता से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील भी की।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार निकाय क्षेत्रों में बनेगी, तो क्षेत्र में विकास की गति तीन गुना हो जाएगी। वहीं कई लोग चुनाव के दौरान लोगों से क्षेत्रवाद के नाम पर वोट माँग रहे हैं, ऐसे लोग समाज को तोड़ने का काम करते हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जहां भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। ऋषिकेश में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का काम जनता करेगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोक कलाकार मंगलेश डंगवाल को कुछ लोग BJP प्रत्याशी के समर्थन में आने को लेकर धमकी भी दे रहे हैं, जो कि बेहद ग़लत है।

वहीं इस दौरान मंगलेश डंगवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया में उनको धमकियां दी जा रही है जिससे वे काफ़ी आहत हैं उन्होंने राज्य सरकार थे अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है।

Previous articleनीलम बिजलवाण का जनसंपर्क अभियान अब अंतिम चरण में, मिल रहा अपार समर्थन
Next articleनिर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर की रैली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ताज़ा हुई राज्य आंदोलन की यादें