नीलम बिजलवाण का जनसंपर्क अभियान अब अंतिम चरण में, मिल रहा अपार समर्थन

Advertisement

ढालवाला: नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजलवाण का जनसंपर्क अभियान अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। आज उन्होंने वार्ड नंबर 11 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इसी तरह से अब तक कई वार्डों में जनसंपर्क कर चुकी है। जिस कारण बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं का साथ उनको मिल रहा है।

खास बात यह रही कि वार्ड 11, जो सबसे अधिक मतदाता वाले क्षेत्र में आता है। इस दौरान नीलम बिजलवाण के साथ सैकड़ों महिलाएँ जुड़ीं। ऐसा साफ़ दिख रहा है कि जनता का समर्थन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है ।


सम्पर्क के इस अंतिम चरण में नीलम ने यह भी आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के हर वर्ग और विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए काम करेंगी। उनका यह अभियान मुनि की रेती ढालवाला के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Previous articleसुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, गीत से नरेंद्र सिंह नेगी ने की मास्टरजी को समर्थन देने की अपील
Next articleऋषिकेश में मंगलेश डंगवाल और पद्म गुस्साईं के गीतों पर ख़ूब थिरके लोग, कैबिनेट मन्त्री सुबोध उनियाल और प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव में कमल खिलाने की करी अपील