चंद्रभागा किनारे अवैध झुग्गियों पर चला ‘पीला पंजा’ अतिक्रमण को लेकर सख़्त हुआ निगम प्रशासन

Advertisement

तीर्थनगरी ऋषिकेश में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। जिसके तहत बरसात से पहले चंद्रभागा नदी के किनारे बसी अवैध झुग्गियों को प्रशासन द्वारा JCB के माध्यम से हटाया गया। मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के आदेश और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में यह अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।

मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रभागा नदी से वार्ड नंबर 7 मायाकुंड के बाहर चंद्रभागा नदी से लगभग 100 से अधिक अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि शहर में अतिक्रमण ये ख़िलाफ़ अभियान लगातार जारी रहेगा । बता दें कि इन्हें झुग्गियों से शहर में अवैध रूप से नशा तस्करी भी की जाती थी।

इस दौरान घाट चौकी इंचार्ज विनेश कुमार और उनकी टीम मौजूद रही। जबकि नगर निगम की टीम में सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सफाई नायक अजय बागड़ी और पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

Previous articleवैदिक मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
Next articleहैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह पर दबिश, रुद्रप्रयाग पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार