शहर में गीला और सूखा कूड़े को लेकर सख्त हुआ नगर निगम, ऐसा ना करने पर पड़ेगा जुर्माना 

Advertisement

नगर निगम ऋषिकेश के 40 वार्डो में डोर टू डोर कूडा यूजर चार्ज कलैक्शन का कार्य कर रही 20 स्वयं सहायता समूह (त्रिवेणी सेना) के साथ नगर आयुक्त ऋषिकेश की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य कूडा पृथक्करण रहा। 

नगर आयुक्त ने त्रिवेणी सेना को वार्डो में कूडा गिला और सूखा अलग अलग करने के लिए आम जन को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन वार्डो में डस्टबिन बांटे गये हैं, उन वार्डो पर विशेष निगरानी रखी जाये। अगर डस्टबिन देने के बाद भी कोई गीला और सूखा कूडा अलग अलग कर कूडा गाडी में नहीं डालता है, तो उन घरों से यूजर चार्ज 50 रुपए के बजाय अर्थदंड के तौर पर 100 रुपए वसूला जाये। 

उन्होंने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश सीमान्तर्गत जितने भी वेडिंग प्वाइंट हैं, उनसे बोर्ड में पारित प्रस्ताव के आधार पर शुल्क लिया जाएगा । साथ ही उन्होने त्रिवेणी सेना को डेंगू के रोकथाम एवं बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए । 

बैठक में सहायक नगर आयुक्त चंद्र कांत भट्ट, सिटी मिशन मैनेजर वरूण मल्होत्रा, सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं उपस्थित रहे।

Previous articleमौन पालन परिषद के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल के कार्यालय का हुआ उद्धाटन, युवाओं को मधुमक्खी पालन के लिए किया प्रेरित
Next articleऋषिकेश मंडी में नगर आयुक्त की दबंग कार्रवाई, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर 25 हज़ार का जुर्माना और दर्ज हुई एफआईआर