टूटने जा रहा है कई सालों का रिकॉर्ड, इस बार चारधाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री

Advertisement

देहरादून: मई महीने से उत्तराखंड में शुरू हुई चार धाम यात्रा ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब तक बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में लगभग 30 लाख से ऊपर तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, यह जानकारी उत्तराखंड के डीजेपी अशोक कुमार ने दी है.

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि 2019 में लगभग पूरी यात्रा में ही करीब 34 लाख श्रद्धालु आए थे. वहीं 2022 में इस बार अब तक 30 लाख से ऊपर तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. सितंबर से यात्रा में फिर से तीर्थयात्री एक बार बड़ी संख्या में आने लगेंगे. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल की तीर्थयात्रा अपने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

आपको बता दें कि दो-तीन महीने बरसात के कारण चार धामों में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है. लेकिन सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में बड़ी संख्या में पूरे देश से तीर्थयात्री उत्तराखंड के चार धामों में आता है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमानसखण्ड मंदिर माला में शामिल होगा माँ वाराही धाम देवीधूरा: मुख्यमंत्री
Next articleप्रवक्ताओं की तैनाती की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी