पहाड़ों में दौड़ी शोक की लहर, भारतीय सेना में तैनात उत्तराखंड का लाला शहीद

Advertisement

देहरादून: पहाड़ों पर एक दुखद घटना सामने आई है. यहां भारतीय सेना में तैनात राज्य का वीर सपूत शहीद हो गए हैं. शहीद की पहचान अरविंद रावत के तौर पर की गई है. बताया जा रहा है कि वे मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के बडमा पट्टी के स्वाडा गांव के रहने वाले थे. इस दुखद खबर से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, बीजेपी नेता आशा नौटियाल में अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने जवान अरविंद रावत के निधन पर दुख जताया है. हालांकि अभी तक उनके शहादत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleभारतीय सेना को मिले 331 युवा अफसर, हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश
Next articleएक ही दिन में अलग-अलग जगहों से उड़ाई तीन गाड़ियां, दून पुलिस ने ऐसे किया बदमाश का पर्दाफाश