देहरादून, ( हरीश शर्मा ): एक ही दिन में वाहन चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश दून पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए एक बाइक व दो स्कूटी सहित कुल तीन वाहन बरामद किए हैं.
यह पूरी घटना आठ जून की है. जब थाना नेहरू कालोनी पर धर्मपुर क्षेत्र से एक स्कूटी, नेहरू कालोनी पार्क के पास से एक स्कूटी और बद्रीश कालोनी से एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल चोरी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली थी. एक ही दिन में तीनो चोरी की सूचना थाना नेहरू कालोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत की गई थी.
इस घटना के संबंध में आदेश मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम ने घटनास्थलों का मुआयना कर उसके आस-पास तथा आने जाने वाले लगभग 350 से 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की जांच की. साथ पूर्व में इस प्रकार की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों के सत्यापन के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाया गया.
मुखबिर की मदद से कड़ी महनत कर आखिर कार आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी से पूछताछ कर बद्रीश कॉलोनी के जंगलों से चोरी किए गए वाहनों को बरामद किया गया. जो थाना नेहरू कालोनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0: 222/23 तथा मु0अ0सं0: 223/23 से सम्बन्धित हैं.
आरोपी की पहचान
अभिनव डोंगरा पुत्र दीवान डोगरा पता शिवपुरी कॉलोनी मोहिनी रोड देहरादून उम्र 22 वर्ष
पुलिस टीम
लोकेन्द्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी
उ.नि. योगेश भट्ट, उ.नि. नेहरू कालोनी
उ.नि. बलवीर डोभाल, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक
हे.कां. सुवर्धन सिंह, कां. मुकेश कंडारी, कां. श्रीकांत ध्यानी