निर्माणाधीन मकान से हुई थी चोरी, पुलिस ने 10 दिनों के भीतर किया खुलासा

Advertisement

देहरादून (हरीश शर्मा) : पुलिस ने चोरी की घटना को 10 दिन के भीतर समझाते हुए चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. वही शत-प्रतिशत सामान भी बरामद किया जा चुका है.

बता दें कि वीरेंदर सिंह निवासी माता मंदिर कालोनी देहरादून ने थाना नेहरू कालोनी में लिखित तहरीर देकर खा था कि दिनांक 08/6/23 रात्रि के समय उनके निर्माणाधीन मकान से पानी की मोटर कंपनी कॉर्मपत्न,मजदूरों का गेस,चूल्हा,पतीला,कड़ाई,थाली,मोबइल फोन चोरी कर दिया गया है. जिसके आधार पर मुक़दमा दर्ज कर दिया गया. विवेचना भी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द की गई…

गठित टीम ने मुन्ना व सोनू दीपनगर रेलवे पटरी वाली सड़क पर अजबपुर फ्लाईओवर से पहले चौकी प्रभारी बाईपास व उनकी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 08/6/23 तारीख को रात के समय  गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से रात्रि के समय निर्माणाधीन मकान से चोरी समान व पिछले माह विष्णुपुरम के बंद मकान से चोरी किया गया सामान के साथ आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया.

पुलिस द्वारा आरोपीयों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम एक दूसरे को जानते है तथा आसपास ही रहते हैं. साथ में मिलकर हम  दोनों नशा करते हैं. हम रात को जगह-जगह घूम कर निर्माणाधीन मकानों और ऐसे बंद पढ़े मकानों की रेकी कर समान पैसे चोरी कर लेते है. हमारे द्वारा ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आकर नशा खरीदने के लिए निर्माणाधीन मकान से समान चोरी कर लिया. 

उन्होंने बताया कि 1 महीने पहले भी हमारे द्वारा विष्णुपुरम के बंद मकान से चोरी की गयी थी. जिसके सारे पैसे हमने नशे में उड़ा दिये. बताया कि निर्माणाधीन मकान का समान जिसे हमारे द्वारा छुपा कर रखा था जिसे आज हम बेचने किस रात में निकले थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया.

दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है. वही दोनों आरोपियों में 34,411 अतिरिक्त धारा की वृद्धि भी पुलिस द्वारा कि गई.

गिरफ्तार आरोपीयों की पहचान ये हैं

1. सोनू पुत्र बहल सिंह हाल निवासी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून व स्थाई निवासी लक्सर जिला हरिद्वार उम् 45 वर्ष

2. मुन्ना पुत्र अशोक सिंह हाल निवासी किराएदार मुकेश कारपेंटर दीपनगर पुश्ते के पास थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 20 वर्ष

सारा सामान पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया हैं।

1- 1.5 hp पानी की मोटर कॉर्म्पटून कंपनी रंग नीला

2- स्टील दो गिलास 

3- एक कड़ाई स्टील

4 – एक अल्युनियम पतीला मय 2 डककन

5- एक करछी स्टील,एक थाली व प्लेट स्टील

5- एक गेस चूल्हा सिंगल बर्नर

6- एक कुकर मय दक्कन

7- दो स्टील टिफिन कटोरी

8- मु०अ०स०207/23 से संबंधित 1200 ₹ नकद

बरामद सामान की कीमत-30000 ₹ लगभग

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी

(चौकी प्रभारी बाईपास)

2 -कॉन्स्टेबल 1761 हेमवती नंदन

3 -कॉन्स्टेबल 208 प्रमोद बुटोला

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleएक ही दिन में अलग-अलग जगहों से उड़ाई तीन गाड़ियां, दून पुलिस ने ऐसे किया बदमाश का पर्दाफाश
Next articleत्रिवेणी घाट में गंगा आरती करेंगे विदेशी मेहमान, शौचालय में भगवा बोर्ड को लेकर उठा विवाद