शीतकाल के चलते बंद होने वाली है फूलों की घाटी, इस बार पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक

फूलों की घाटी
Advertisement

चमोली: कोरोना काल के बाद इस साल विश्व धरोहर फूलों की घाटी में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसे 31 अक्टूबर को शीतकाल के कारण पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा. अब तक यहां 20,827 देशी विदेशी पर्यटक घाटी का दीदार कर चुके हैं. इनमें 280 विदेशी पर्यटक शामिल हैं.

इस बार अब तक वन विभाग 3,173,400 से अधिक की कमाई कर चुका है. 2019 में यह रिकॉर्ड 17,424 पर्यटको का था, जिससे 27,60,825 रुपए की आय हुई थी.

वैली ऑफ फ्लावर्स

बता दें कि यह फूलों की घाटी 87.5 वर्ग किमी तक रंग बिरंगे फूलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात है. घाटी में जुलाई से अक्टूबर तक 300 से ज्यादा प्रजाति के फूल खिलते हैं. यहां जुलाई के पहले सप्ताह से अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक कई फूल खिले रहते हैं.

फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए एक जून से खोला गया था. ठंड बढ़ने के चलते घाटी में अधिकांश फूल सूखने लगे हैं.

Previous articleयुवाओं के बीच पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, देहरादून मैराथन में लिया भाग
Next articleउत्तराखंड में CM धामी के प्रयासों से पर्यटन को मिल रही नई उड़ान, अबतक चारधाम यात्रा में पहुंचे लाखों श्रद्धालु