देहरादून ( हरीश शर्मा ): रायपुर पुलिस ने शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश है. जिसमें रेस्टोरेंट व दुकान की आड़ में शराब बेचने व शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट संचालक व दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की 03 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी है.
रायपुर पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है . दिनांक 21.06.2023 को थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा सोडा सरोली व बालाबाला क्षेत्र में शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दो टीमें गठित की गई.
चौकी इंचार्ज मालदेवता के नेतृत्व में गठित प्रथम पुलिस टीम द्वारा थानों रोड पर स्थित सोर्य Kirista कैफे मे दबिश देकर चेकिंग की गई. जिसमें पाया कि कैफे संचालक राहुल पुंडीर द्वारा अपने रेस्टोरेंट में शराब छुपा कर रखी हुई है, जिसे वह अपने ग्राहकों को ग्राहकों को अवैध तरीके से बेच व पीने हेतु परोस रहा है. रेस्टोरेंट के किचन से विभिन्न ब्रांड की 2 पेटी अवैध शराब बरामद हुई हैं.
इसके साथ ही चौकी प्रभारी बालावाला के नेतृत्व में गठित द्वितीय टीम द्वारा बालावाला स्थित मीट की दुकान में दबिश दी गई जहां दुकानदार विजय प्रताप सिंह कब्जे से अवैध 55 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद किए गए है .
दोनों आरोपियों के विरुद्ध रायपुर में अलग-अलग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गये. जिन्हें आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है.
आरोपियों की पहचान राहुल पुंडीर पुत्र विजय सिंह पुंडीर निवासी ग्राम मंजुली पट्टी बाद्यार गढ़ थाना कीर्ति नगर जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 20वर्ष और विजय सिंह पुत्र स्वर्गीय नरसिंह निवासी हंस एंक्लेव लेन नंबर 2 बालावाला थाना रायपुर जनपद देहरादून के रूप में हुई है.
इनके पास से 09 बोतल इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब , 19 हाफ बेलेंडर प्राइड अंग्रेजी शराब, 06 हाफ रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब और अवैध 55 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की गई है.
पुलिस टीम
1. SI राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर
2. ASI सुरेश सनेही चौकी मालदेवता.
3- हेड कांस्टेबल 302 cp प्रदीप थाना रायपुर
4. उ.नि. राकेश पुंडीर