बड़ा हादसा: लक्सर SDM की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में एक की मौत

Advertisement

हरिद्वार: लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी है. जिस वजह से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क हादसे में एसडीएम लक्सर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. वहीं उनके चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया अपने चालक गोविंद राम के साथ हरिद्वार से बाईपास मार्ग होते हुए लक्सर आ रही थीं. इसी दौरान लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित सोलानी पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी परखच्चे के उड़ गए तथा चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिन्‍हें इलाज के लिए रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर हरिद्वार का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है. वहीं ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.

Previous articleहाथी का आतंक: मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिसकर्मी को हाथी ने पटका, दर्दनाक मौत
Next articleबीजेपी के नेताओं पर हैकरों की नजर, इस बड़े नेता का फेसबुक पेज हुआ हैक